प्रदेश

गरीब को नही मिल रहा प्रधानमंत्री आवास का लाभ, झोपडी बनाकर कर रहा जीवन यापन

दीपक शर्मा

पन्ना ५ अप्रैल ;अभी तक; जहां एक ओर प्रदेश तथा केन्द्र सरकार द्वारा घोषणा की गई है कि प्रत्येक गरीब व्यक्ति को पक्का मकान बनाकर दिया जायेगा, वहीं दूसरी ओर भ्रष्ट तथा लापरवाह जिम्मेवार अधिकारी कर्मचारीयों की मनमानी के चलते जरूरतमंदो को शासन की योजनाओं का लाभ नही मिल रहा है।

                          अपात्रो से पैसा लेकर ग्राम पंचायतो के सचिव, सरपंच, रोजगार सहायक उन्हे लाभ देतें है तथा पात्र योजनाओं से बंचित है। इसी प्रकार का मामला गुनौर जनपद पंचायत अन्तर्गत ग्राम पंचायत जिजगांव का प्रकाश में आया है। जहां पर गरीब रामआसरे त्रिपाठी पिता राम कृपाल विगत कई वर्षो से झोपडी मे कई वर्षो से निवास कर रहा है। अनेको बार आवेदन दिये गये तथा पात्रता सूची में नाम होने के बावजूद आज दिनांक तक उक्त गरीब को प्रधानमंत्री आवास का लाभ नही दिया गया है। गरीब का कहना है कि रोजगार सहायक द्वारा आवश्यक औपचारिकताए पूरी नही की जा रही है, या लापरवाही बरती जा रही है। जिससे प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नही मिल रहा है। गरीब रामआसरे ने जिले के संवेदनशील मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत संघ प्रिय से प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाये जाने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button