प्रदेश

पुलिस ने कार से जब्त किया 23 लाख का गांजा

देवेश शर्मा
मुरैना 30 अगस्त ;अभी तक;  जिले की कोतवाली पुलिस ने मगंलवार की रात उड़ीसा से उत्तर प्रदेश ले जाया जा रहा 23 लाख रुपए कीमत की 157 किलो गांजा  ईटोस कार की मोडीफाइड डिग्गी से जब्त किया है। मौके से दो मादक पदार्थ तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा कायम किया गया है।
,                              टीआई कोतवाली सुनील खेमरिया ने बताया कि उन्हें मुखविर से सूचना मिली कि ग्वालियर से कार डीएल 10 सीई 1973 में गांजा रखकर लाया जा रहा है। कार को पकड़ने के लिये  फोर्स लगाया गया था। फोर्स ने  -मंगलवार की दरमियानी रात 2 बजे नाला नंबर 1 से गुजरती ईटोस को रोककर उसे चेक किया तो उसमें गांजा भरा पाया गया। पुलिस ने बताया कि कार सवार दो तस्कर भानु प्रताप पुंडीर उर्फ भोला ठाकुर 27 पुत्र अतर सिंह ठाकुर व अर्जुन चौहान 25 पुत्र ओमवीर चौहान निवासीगण इंडेश्वरी सिकंदरा राऊ जिला हाथरस को अपने कब्जे में लेकर उनसे कार की मोडीफाइड डिग्गी खुलवाई तो उसमें गांजा के 30 पैकेट पाए गए। गांजा के पैकेट छिपाने के लिए तस्करों ने कार की डिग्गी की डिजायन से छेड़छाड़ करते हुए उसमें गहराई तक जगह बनाई। उन्होनें बताया कि पैकेट्स में भरे गांजा का वजन 157 किलो 36 ग्राम पाया गया,जिसका बाजार में मूल्य 23 लाख रुपए है।

 

Related Articles

Back to top button