सभी कांग्रेस जन अपनी अपनी जिम्मेदारीयों का सक्रियता से निवर्हन करेंः-शिवजीत सिंह

दीपक शर्मा

पन्ना ३० जून ;अभी तक; कांग्रेस पार्टी की नवनियुक्त जिला अध्यक्ष शिवजीत सिंह भईया राजा ने पार्टी की गतिविधियों को तेज करते हुए जिले मे सभी कांग्रेसजनो से एकजुट हो कर पार्टी की रीतियों नीतियों से अवगत कराने तथा सरकार बनने पर आमजनो को जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने के संबंध में अवगत कराते हुए ब्लाक कांग्रेस अध्यक्षो को अवगत कराया।

                                  श्री सिंह ने ब्लाक अध्यक्षो की पहली बैठक अपने निवास पर लेते हुए कहा कि अब समय चुनाव के लिए बहुत कम बचा है इस लिए हम सभी को एक जुटता के साथ जन जन से संपर्क करना है। इस दौरान संगठन मंत्री पवन जैन विशेष रूप से उपस्थित रहें। बैठक मे मंडलम्, सेक्टर एवं बूथ कमेटीयों के गठन की समिक्षा एवं बूथ स्तर तक प्रशिक्षण किये जाने का निर्णय लेने के लिए समय निर्धारित किये जाने पर भी चर्चा की गई। उन्होने प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ द्वारा घोषित नारी सम्मान योजना के आवेदन अधिक से अधिक भरें जाने तथा गति लाने एवं बूथ स्तर तक प्रत्येक नारी का फार्म भरने के लिए अनूरोध किया। कार्यकर्ताओं की सक्रिय भूमिका के लिए ब्लाक अध्यक्षो को निर्देश दिये साथ ही प्रदेश अध्यक्ष द्वारा घोषित महिलाओं के लिए 15 सौ रूपये मासिक सम्मान निधी, पांच सौ रूपये मे सिलेन्डर, सौ युनिट बिजली मुफ्त, दौ सौ युनिट बिजली हाफ, किसानो का कर्जा माफ तथा कर्मचारीयों की पुरानी पेंशन बहाली योजना लागू करने के बचन पत्रो का पर्याप्त प्रचार प्रसार करने के लिए फ्लैक्स लगाने के निर्देश भी जिला कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा दिये गयें तथा सभी कांग्रेज पदाधिकायों से अपील की है कि चुनाव के लिए मात्र चार माह बचें है। इस लिए सभी कांग्रेस जन पदाधिकारीयों, कार्यकर्ताओं को अपनी सक्रियता के साथ दायित्वो का निर्वहन करना है ताकि आगामी चुनाव मे कांग्रेस की सरकार बनें एवं कमलनाथ मुख्यमंत्री बनें। जनता ने भी मन बना लिया है केवल हमे सत्त संपर्क की आवश्यकता है।

उक्त बैठक मे मतदाता पुनरिक्षण सूची प्रभारी जिला पन्ना ज्ञानेन्द्र सिंह, ब्लाक अध्यक्ष देवेन्द्र नगर आनन्द शुक्ला, अमानगंज भभूत सिंह राजपूत, ननई लोधी रैपुरा, संजय चौरसिया सिमरिया, अरूण कुमार गौतम गुनौर, माखन पटेल पवई, अक्षय तिवारी पन्ना, महेन्द्र लोधी धरमपुर, दादूराम मिश्रा अजयगढ, आजाद सहीद शाहनगर एवं स्वतंत्र प्रभाकर अवस्थी, राज बहादुर पटेल, वैभव थापक, सरदार सिंह यादव, बाला लोधी, रामेश्व यादव, बसंत आदिवासी प्रीयेश अग्रवाल, सुरेश सोनी, श्रवण तिवारी गुनौर, तुलसीदास उर्मलिया अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहें।