प्रदेश

बीकानेर-साईनगर शिर्डी-बीकानेर स्‍पेशल ट्रेन का परिचालन  

महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १० नवंबर ;अभी तक;  त्‍योहारों के दौरान ट्रेनों में यात्रियों की अतिरिक्‍त भीड़ को समायोजित करने एवं यात्रियों को सुविधा उपलब्‍ध कराने के लिए रतलाम मंडल से होकर 04715/04716 बीकानेर-साईनगर शिर्डी-‍बीकानेर स्‍पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा।
गाड़ी संख्‍या 04715 बीकानेर साईनगर शिर्डी स्‍पेशल, 18 नवम्‍बर, 2023 से 30 दिसम्‍बर, 2023 तक बीकानेर से प्रति शनिवार को 12.10 बजे चलकर रतलाम मंडल के नागदा(03.20/03.32, रविवार) एवं उज्‍जैन(04.40/04.40) होते हुए रविवार को 19.00 बजे साईनगर शिर्डी पहुँचेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्‍या 04716 साईनगर शिर्डी बीकानेर स्‍पेशल, 19 नवम्‍बर, 2023 से 31 दिसम्‍बर, 2023 तक साईनगर शिर्डी से प्र‍ति रविवार को 19.35 बजे चलकर रतलाम मंडल के उज्‍जैन(11.50/11.55, सोमवार) एवं नागदा(13.10/13.25) होते हुए  मंगलवार को प्रात: 05.00 बजे बीकानेर स्‍टेशन पहुँचेगी।
इस ट्रेन का दोनो दिशाओ में श्रीडूंगरगढ़, राजलदेसर, रतनगढ़, चूरू, फतेहपुर शेखावाटी, लक्ष्‍मणगढ़ सीकर, रींगस, जयपुर, दुर्गापुरा, सवाई माधोपुर, कोटा, रामगंज मंडी, शामगढ़, नागदा, उज्‍जैन, भोपाल, इटारसी, हरदा, भुसावल एवं मनमाड स्‍टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में सेकंड एसी, थर्ड एसी, स्‍लीपर एवं सामान्‍य श्रेणी के कोच रहेंगे ।
त्‍योहार के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए चलाई जा रही इस ट्रेन में कुल 18 कोच रहेंगे जिसके एक ओर की यात्रा में लगभग लगभग 1500 से अधिक यात्रियों को आरामदायक यात्रा की सुविधा उपलब्‍ध हो सकेगी।
ट्रेनों के ठहराव, समय और संरचना के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।
******

Related Articles

Back to top button