प्रदेश

अग्रसेन जयंती पर आज निकलेगा नगर में गाजे बाजे के साथ चल समारोह

महावीर अग्रवाल

मंदसौर १४ अक्टूबर ;अभी तक;   1008 महाराजा श्री अग्रसेन जी की जन्म जयंती पर अग्रवाल समाज देसी पंचायत मंदसौर  द्वारा आज 15 अक्टूबर रविवार को संध्या 4  बजे जनकुपुरा गणपति चौक स्थित भगवान  श्री नरसिंह मंदिर से  गाजे बाजे  के साथ नगर में भव्य चल समारोह निकाला जाएगा। चल समारोह में एक सुसज्जित रथ में महाराजा अग्रसेन जी की प्रतिमा विराजित रहेगी । चल समारोह नगर के प्रमुख मार्गो अशोक टॉकीज रोड ,शुक्ला चौक, कालाखेत  से राधा स्वीटस ,घंटाघर कालिदास मार्ग, बस स्टैंड बालाजी  मन्दिर, नीलम होटल    रोड होते हुए सीधे नयापुरा से नरसिंहपुरा स्थित महाराजा अग्रसेन मांगलिक भवन पहुंचेगा । जहां पर पांच  दिवसीय  सांस्कृतिक कार्यक्रम के पुरस्कार वितरित किए जाएंगें । चल समारोह को इस बार भव्यता प्रदान करने हेतु आकर्षक बेण्ड, ताशे भी बाहर से बुलवाएं गए है ।

पांच दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत आयोजित पगलिया बनाओं प्रतियोगिता में प्रथम रिधिका यश मित्तल, द्वितीय श्रुति आशीष गर्ग, तृतीय वंदना रिपांशु गर्ग रही । स्केचिंग बनाओं प्रतियोगिता में प्रथम वृंदा देवेन्द्र अग्रवाल, द्वितीय इशिता आशीष मित्तल, तृतीय चेतश गौरव मित्तल, केलेग्राफी में प्रथम निधिश हर्ष मित्तल, द्वितीय अधिराज पंकज सिंहल, तृतीय खनक जितेन्द्र गर्ग रही । वेजिटेबल ड¬ाईंग में प्रथम स्थान ध्याना राजेश गर्ग, द्वितीय रियांश यश मित्तल, एवं तृतीय अद्विका सुबोध सिंहल ने पाया । ग्रुप गेम में प्रथम कविता प्रकाश अग्रवाल, द्वितीय स्वाति योगेश अग्रवाल, तृतीय चंचल गौरव मित्तल । मटकी फोड़ में प्रथम विजय मुकेश गुप्ता, द्वितीय विपिन किरण मल अग्रवाल, तृतीय महेश गर्ग रहे । डांस प्रतियोगिता में प्रथम शिल्पा, नेहल, करिश्मा, द्वितीय रूचिका, सुभांगी, दिशा एवं तृतीय स्थान चंचल, रिधिका व आशी में ने प्राप्त किया । स्कूल कॉलेज लाईफ थीम पर आधारित नाटय मंचन में प्रथम स्थान एकांशी अनिल सिंहल , पहल पंकज सिंहल,  द्वितीय स्थान क्रिशा नरेन्द्र अग्रवाल व परी डॉ. दीपक अग्रवाल तथा तृतीय स्थान परिधि मनीष अग्रवाल एवं दर्शिका नितीन गर्ग ने प्राप्त किया ।
आज 15 अक्टूबर रविवार  को महाराजा अग्रसेनजी की जन्म जयंति पर आयोजित चल समारोह में अग्र बंधुओं से सपरिवार भाग लेने का आव्हान अग्रवाल समाज देशी पंचायत के अध्यक्ष आशीष गुप्ता, संरक्षक विनोद गर्ग ,नरेंद्र अग्रवाल ,संयोजक नंदकिशोर अग्रवाल ,प्रमुख मार्गदर्शक राजमल गर्ग, अनिल गुप्ता, परामर्शदाता विशाल गोयल ततइ, सुरेश गर्ग अंकित, महा सचिव ओम अगर सर, कोषाध्यक्ष राजेश मित्तल, समाज चौधरी संतोष गोयल,उपाध्यक्ष ओम प्रकाश मित्तल, विकास अग्रवाल, संजय मित्ताल ,स्वागत अध्यक्ष प्रो.अशोक अग्रवाल, ताराचंद अग्रवाल, दिनेश गर्ग विमल अग्रवाल, उप स्वागतध्यक्ष डॉ. आशीष अग्रवाल ,अमित अग्रवाल ,रितेश गर्ग, प्रवक्ता गोपी अग्रवाल ,सचिव जगदीश अग्रवाल ,प्रवीण अग्रवाल ,अनिल अग्रवाल अमृत , रत्नेश गर्ग, हिसाब निरीक्षक यशवंत गोयल, सांस्कृतिक सचिव सत्य प्रकाश गर्ग ,ललित अग्रवाल, संदीप गर्ग ,सुमित मित्ताल , संगठन सचिव सुभाष गुप्ता,  राजेंद्र बंसल, पियूष गर्ग ,कार्यालय मंत्री हेमंत अग्रवाल, निखिल कबाड़ी ,मार्गदर्शक मंडल  सर्व श्री योगेश गुप्ता ,परमानंद अग्रवाल, हंसराज कबाड़ी ,मुकेश गुप्ता, अरविंद कागला, महेश गर्ग, आदिश गर्ग, गिरीश अग्रवाल, संजय गुप्ता, महावीर गर्ग, जितेंद्र मित्तल, विमल अग्रवाल ,नीरज अग्रवाल, विपिन बारिक ,महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती बीना गर्ग, महामंत्री श्रीमती मनीषा गर्ग एवं गर्ल्स ःक्लब अध्यक्ष सुश्री आशी गोयल एवं महासचिव सुश्री खुशी गोयल  ने  किया ।

Related Articles

Back to top button