प्रदेश

पी.जी. कॉलेज में युवा मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया

महावीर अग्रवाल 

मन्दसौर  १६ अप्रैल ;अभी तक;  शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर के प्राचार्य डॉ. एल. एन.शर्मा ने बताया कि महाविद्यालय में मतदान जागरूकता हेतु राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब एवं व्यक्तित्व विकास विभाग के संयुक्त तत्वाधान में स्वीप गतिविधि के अंतर्गत युवा मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन दिनांक 19 मार्च 2024 को किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों को शपथ दिलाकर मतदान  करने हेतु जागरूक किया  गया।

कार्यक्रम के प्रारंभ में एन.एस.एस. कार्यक्रम अधिकारी प्रो. अनिल कुमार आर्य ने विद्यार्थियों को शपथ दिलाई कि किस प्रकार हम अपने देश के लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखें व निर्भीक होकर धर्म,वर्ग ,जाति,समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग कर मतदान करें। तत्पश्चात डॉ. राजेश सकवार, डॉ. प्रीति श्रीवास्तव, डॉ. गोरा मुवेल के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने पी.जी. कॉलेज परिसर से खेल मैदान तक रैली निकालकर उपस्थित युवा मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान के लिए जागरूक किया ।

रैली के दौरान डॉ. सन्तोष मालवीय, प्रो. सोहन यादव, प्रो. रोशन सितारा, प्रो. प्रो. शिखा ओझा, प्रो. चीना मिण्डा, प्रो. प्रियंका जैन, कैम्पस एम्बेसडर अर्पित परमार, प्रिया माली एवं विनय शर्मा समेत व्यक्तित्व विभाग के विद्यार्थी एवं एन.एस.एस. स्वयंसेवक उपस्थित रहें ।

Related Articles

Back to top button