प्रदेश

शासकीय नर्सेस ट्रेनिंग सेन्टर पर हुआ पौधारोपण

महावीर अग्रवाल

मंदसौर २५ जून ;अभी तक;   नगर के शासकीय नर्सेस ट्रेनिंग सेन्टर पर पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर विशेष रूप से नपाध्यक्ष रमादेवी गुर्जर, पार्षद सुनिता भावसार, पार्षद भारतीय पाटीदार, श्रीमती ज्योति चौहान, सुधा शर्मा, प्राचार्य बसंती मसीह उपस्थित थे।
रमोदवी गुर्जर ने कहा कि वर्षा का समय प्रारंभ हो चुका है हमे अपनी जिम्मेदारी समझते हुए पौधारोपण कर उसे बडा करने की जिम्मेदारी लेना चाहिए।

                    पार्षद सुनिता भावसार ने कहा कि आज के समय में पौधारोपण अत्यंत आवश्यक है। भारती पाटीदार ने कहा कि हम सभी को एक पौधा लगाना चाहिए और उसे बडा करने की जिम्मेदारी लेना चाहिए।

श्रीमती ज्योति चौहान ने कहा कि पौधा रोपण कर अपनी जिम्मेदारी पूरी समझ लेना आधा सच है। पौधा लगाकर हमें उसे वृक्ष का रूप देने तक जिम्मेदारी लेना होगी।

श्रीमती सुधा शर्मा ने कहा कि पौधा कोई सा भी लगायें लेकिन लगायें जरूर और उसे जिम्मेदारी के साथ बडा करें।
कार्यक्रम का संचालन प्राचार्य बसंती मसीह ने किया और अंत में आभार पुष्पा दावरे ने माना। इस अवसर पर अंजु राठौर, भारती पटेल, भुवनेश्वरी मार्का, विनीता कुंवर, वर्षा चौहान, प्रिया कुशवाह, प्रीति हंसदा, रानी साहू, राधा वक्तारिया, सपना डोडीयार, राधिक भंडारी आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button