गोण्डा (उप्र), आठ अगस्त ; छपिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत गुरूवार को प्राइमरी पाठशाला दरियापुर के कमरे की छत गिरने से आठ बच्चे जख्मी हो गए।
पुलिस अधीक्षक राज करन नैयर ने बताया कि बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा दरियापुर गांव में संचालित प्राइमरी पाठशाला भवन के एक कमरे की छत दोपहर भरभरा कर गिर गई। परिणामस्वरूप कमरे में मौजूद आठ बच्चे जख्मी हो गए।
नैयर ने बताया कि ग्रामीणों, शिक्षकों व पुलिस के सहयोग से उन्हें तत्काल स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सभी बच्चों को जिला चिकित्सालय भेज दिया गया।
उन्होंने बताया कि सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं। जिले के वरिष्ठ प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों ने घटना स्थल का निरीक्षण किया है।
Post your comments