प्रदेश

सकल जैन समाज एवं सकल जैन समाज युवा प्रकोष्ठ द्वारा विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर सम्पन्न

महावीर अग्रवाल 

मन्दसौर १८ अगस्त ;अभी तक;  सकल जैन समाज तथा सकल जैन समाज युवा प्रकोष्ठ के तत्वावधान में मारू परिवार द्वारा स्व. बापूलालजी, स्व. नीलमचंदजी मारू की स्मृति में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन अरविन्दो हॉस्पिटल इंदौर द्वारा इंदौर के विशेषज्ञ डॉक्टरों के माध्यम से श्री जैन दिवाकर मूल तपो भवन (स्थानक) जीवागंज में आयोजित किया गया। विशाल स्तर पर आयोजित शिविर  अपने ढंग का पहली बार आयोजित हुआ। इस शिविर में करीब 400 मरीजों ने अपना निःशुल्क उपचार व जांचे करवाई तथा निःशुल्क मेडिसीन प्राप्त की। अरविन्दो हॉस्पिटल की टीम व विशेष रूप से डॉ. श्रेयांश सुनील तलेरा का विशेष सहयोग रहा।

                                       कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक श्री यशपालसिंह सिसौदिया, नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी गुर्जर, पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया, सकल जैन समाज के अध्यक्ष श्री प्रदीप कीमती, कार्यकारी अध्यक्ष श्री नरेन्द्र मेहता, संयोजक श्री सुरेन्द्र लोढ़ा, उपसंयोजक श्री अशोक कुमार मारू एवं लाभार्थी परिवार के श्रीमती लक्ष्मीदेवी नीलमचंदजी मारू, श्री रमेशचन्द्र मारू मंचासीन थे। अतिथियों ने प्रारंभ में भगवान महावीर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शिविर का शुभारंभ किया।  उसके पश्चात् सकल जैन समाज युवा प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष व लाभार्थी परिवार के अक्षय मारू ने स्वागत भाषण दिया। व शिविर के बारे में सकल जैन समाज महामंत्री सुनील तलेरा ने जानकारी दी।

विधायक श्री सिसौदिया ने कहा कि जरूरतमंदों के लिये निःशुल्क शिविर लगाना सराहनीय कार्य है। सकल जैन समाज व मारू परिवार द्वारा लगाये इस शिविर के लिये आपके कार्य की अनुमोदना की। नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने कहा कि मंदसौर नगर में पहली बार अरविन्दो हॉस्पिटल द्वारा निःशुल्क शिविर लगाने पर मंदसौर नगर आपका हार्दिक अभिनंदन करता है। व सकल जैन समाज व मारू परिवार के इस कार्य की सराहना की गई। पुलिस अधीक्षक श्री सुजानिया ने कहा कि निर्धन, गरीब वर्गों के लिये सकल जैन समाज द्वारा जो कार्य किये जा रहे है वह सराहनीय है। इस अवसर पर श्री लोढ़ा ने कहा कि मारू परिवार का सकल जैन समाज से बहुत पुराना रिश्ता रहा है। मारू परिवार ने अपने पितृ पुरूष स्व. बापूलालजी नीलमचंदजी मारू की स्मृति में शिविर लगाकर सराहनीय कार्य किया है। श्री कीमती ने कहा कि सकल जैन समाज व मारू परिवार के संयुक्त तत्वावधान में अरविन्दो हॉस्पिटल द्वारा यह शिविर मंदसौर शहर में पहली बार आयोजित किया गया। जिससे जरूरतमंदों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो सकेगी।

इस अवसर पर अतिथियों व लाभार्थी परिवार का सकल जैन समाज द्वारा स्वागत व अभिनंदन किया गया। इस कड़ी में सर्वप्रथम सकल जैन समाज के अध्यक्ष श्री प्रदीप कीमती, कार्यकारी अध्यक्ष श्री नरेन्द्र मेहता, संयोजक श्री सुरेन्द्र लोढ़ा, उपसंयोजक श्री अशोक कुमार मारू, महामंत्री श्री सुनील तलेरा, श्री गोपीभाई अग्रवाल, श्री दिलीप रांका, कोषाध्यक्ष श्री राजेश संचेती, युवा प्रकोष्ठ के महामंत्री श्री सिद्धार्थ पामेचा, उपाध्यक्ष श्री अक्षय मारू, महिला प्रकोष्ठ महामंत्री राखी नाहर, धीरज कांकरिया, अरूण मारू आदि ने स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन शशि मारू व दिव्या कांकरिया ने किया एवं आभार युवा प्रकोष्ठ महामंत्री सिद्धार्थ पामेचा ने माना।
इस शिविर में सुभाष नाहर, विजय दुग्गड़, विक्रम मेहता, अरविन्द बोथरा, संजय जैन श्वेता, अनिल नाहर, गौरव नाहर, पंकज अग्रवाल, पिंकेश चौरड़िया, मयंक गांधी, सिद्धार्थ मुरड़िया, गूंजन मेहता, कमलेश सालेचा, शुभम भण्डारी, अंकित मारू, आशीष उकावत, अजीत पोरवाल, यश बाफना, प्रतीक नागर  भी उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button