प्रदेश

एक्यूप्रेशर प्राकृतिक चिकित्सा एक अनूठी प्रणाली है- विधायक श्री सिसौदिया

महावीर अग्रवाल 

मन्दसौर २४ जून ;अभी तक;  आर्य समाज मंदसौर एवं आर्य समाज दलौदा रेल के संयुक्त तत्वावधान में विशाल 7 दिवसीय एक्यूप्रेशर प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का शुभारंभ 24 जून, शनिवार को हुआ। शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक यशपालसिंह सिसौदिया, विशेष अतिथि समाजसेवी प्रवीण गुप्ता ने किया। यह शिविर 30 जून, शुक्रवार तक प्रतिदिन प्रातः 8 से दोप. 1 बजे व दोप. 3 से सायं 7 बजे तक कामेश कृषि यंत्र के निवास पर भावगढ़ फंटा के नजदीक दलौदा रेल पर लगेगा। इस शिविर में प्रसिद्ध थेरेपिस्ट अर्जुन कटारिया एम.डी. (एक्यू.) अपनी सेवाएं दंेंगे।
                            इस अवसर पर विधायक श्री सिसौदिया ने कहा कि प्राकृतिक चिकित्सा हमारे देश में उपचार की पुरानी पद्धति है। एक्यूप्रेशर प्राकृतिक चिकित्सा एक ऐसी अनूठी प्रणाली है जिसमें जीवन के शारीरिक व मानसिक रोगों का निदान होता है। आर्य समाज द्वारा गांवों में चिकित्सा शिविर लगाने से ग्रामीणों को निश्चित ही लाभ मिलेगा।
समाजसेवी प्रवीण गुप्ता ने कहा कि एक्यूप्रेशर चिकित्सा पद्धति अति प्राचीन है। इसका वर्णन हमारे आयुर्वेद ग्रंथों में भी मिलता हैं। दवा रहित इस पद्धति से कई असाध्य बीमारी ठीक होती है।
प्रसिद्ध थेरेपिस्ट अर्जुन कटारिया एम.डी. (एक्यू.) ने बताया कि इस शिविर में विभिन्न रोगों का इलाज विदेशी मशीनों एवं एक्यूप्रेशर पद्धति द्वारा बिना दवाई के इलाज किया जावेगा। रोगी को शिविर में 1 घंटे के लिए आना होगा। यह इलाज पद्धति दवा रहित है इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं है। इच्छुक व्यक्ति अपना रजिस्ट्रेशन मो.नं. 8269038482, मो.नं. 9993355058 पर करवा सकते है। जो मरीज शिविर में आने में असमर्थ है उनको घर पर देखने की सुविधा भी उपलब्ध रहेेगी।
शिविर में आर्य समाज दलौदा के मोहनलाल देवड़ा व गोवर्धनलाल ओझा,आर्य समाज मंदसौर अध्यक्ष मधुसूदन आर्य, परमानन्द परमार, दलौदा रेल सरपंच बलराम पाटीदार,  पतंजलि योग प्रशिक्षक महेश कुमावत, बलदेव माली, आचार्य मुकेश उज्जैन, रामजी चित्तौड़गढ़, गोवर्धन गेहलोत, बालचन्द्र आर्य, राकेश केलवा, दीपक राठी, प्राचार्य कल्पना दुबे, अन्नपूर्णा मजेसरी, भंवरकुंवर हतुनिया, मोहनबाई मजेसरी, चन्द्रकला देवड़ा, शिविर सहयोगी प्रिंस विद्यार्थी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button