प्रदेश

गुरु पूर्णिमा का कार्यक्रम छोड़ बंसल पहुंचे एक निर्धन का अंतिम संस्कार करने

महावीर अग्रवाल 

मंदसौर ३ जुलाई ;अभी तक;  समाजसेवी सुनील बंसल ने गुरु पूर्णिमा  पर एक निर्धन निराश्रित व्यक्ति का विधि विधान से किया अंतिम संस्कार किया।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि एक व्यक्ति की रविवार को उधम सिंह चौराहे पर मौत हो गई थी। जिसकी सूचना पर थाना कोतवाली पुलिस ने व्यक्ति का  मर्ग कायम कर शव जिला चिकित्सालय पहुंचाया था और व्यक्ति के पास आधार कार्ड से जानकारी मिली कि उक्त व्यक्ति का नाम शंकरलाल पिता चेन राम बागरी उम्र 35 वर्ष निवासी गांव झालारा थाना नाहरगढ़ का है और मंदसौर में मजदूरी करता है जिसकी सूचना उसके दूर के परिजन को दी गई जिसके बाद दो महिलाए आई और महिलाओं में अंतिम संस्कार करने में असमर्थता जताई  बाद में मुझे इसकी सूचना दी गई मैंने मृतक शंकरलाल के अंतिम संस्कार की सभी तैयारी भी कर ली थी लेकिन पीएम नहीं होने के कारण अंतिम संस्कार नहीं किया जा सका  सोमवार के दिन गुरु पूर्णिमा पर शंकरलाल का पीएम हुआ लेकिन मुझे गुरु पूर्णिमा के कार्यक्रम में जाना था जिसे छोड़कर पहले निर्धन निराश्रित व्यक्ति के अंतिम संस्कार करने पहुंचा।और थाना कोतवाली पुलिस ए एस आई एस एस परमार ने सभी कानूनी खानापूर्ति करवाई और महिलाओं से अनुमति लेकर मृतक व्यक्ति का शव मुझे अंतिम संस्कार के लिए सौंपा गया। मृतक को पीएम घर से शव वाहन के माध्यम से लेकर मुक्ति धाम पहुंचा जहां विधि विधान से शंकरलाल का अंतिम संस्कार किया गया मेरे साथ इस काम में साथी पत्रकार आशीष चावड़ा,शव वाहन चालक,और नगरपालिका कर्मी ने अपना सहयोग दिया।

Related Articles

Back to top button