प्रदेश

केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो द्वारा ड्रग्स पावडर नष्ट किये

महावीर अग्रवाल

 मन्दसौर ३ अप्रैल ;अभी तक;  मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध जारी प्रयासों में, उप नारकोटिक्स आयुक्त, केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो, नीमच के कार्यालय ने आज केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो द्वारा बनाये गये 08 प्रकरणों में जब्त 47.22 क्विंटल (4722.790 किग्रा) नारकोटिक ड्रग्स, 2.136 लाख साइकोट्रोपिक टैबलेट तथा 9.267 किग्रा साइकोट्रोपिक ड्रग पाउडर नष्ट किया।

 जब्त की गई नारकोटिक ड्रग्स एवं साइकोट्रोपिक पदार्थों को एनडीपीएस अधिनियम, 1985 के अन्तर्गत 52 ए कार्यवाही करने के उपरान्त अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट, विक्रम नगर, खोर, (म.प्र.) में 03.04.2024 को भस्म करके नष्ट किया गया।

 नष्ट की गई ड्रग्स में 4722.620 किग्रा पोस्ता भूसा, 0.170 किग्रा पोस्ता भूसा, 0.170 किग्रा पोस्ता भूसा, 0.170 किग्रा पोस्ता भूसा, 0.170 किग्रा पोस्ता भूसा, 0.26 …  हेरोइन और 2,13,690 अल्प्राजोलम गोलियां और 9.267 किलोग्राम अल्प्राजोलम पाउडर।

Related Articles

Back to top button