प्रदेश

9 साल पहले जो कंकाल मिला था वह महिला निकली जिन्दा, पहुंची अपने घर

महेश चांडक

छिंदवाड़ा ,30 मार्च , अभीतक  – आज के कलयुग मैं सब कुछ सम्भव है प्रदेश अजब गजब चीजों के लिए हमेशा सुर्खियों मैं बना रहता है ऐसा ही छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के सिंगोड़ी के ग्राम जोबनाला मैं अजब मामला सामने आया है जहा 9 साल पहले युवती बिना बताये अपने घर से चली गई थी और वापस नहीं आई थी जिसके बाद युवती के पिता और बेटे ने एक युवक पर अपहरण का संदेह कर उसकी रिपोर्ट दर्ज कराइ थी पुलिस की पूछताछ मैं मैं बेटे और पिता ने हत्या की बात स्वीकारी थी निशानदेही पर खेत से शव बरामद कर दोनों को जेल भेज दिया गया था

ठीक 9 साल के बाद युवती अचानक अपने घर सही सलामत आई तो सभी के होश उड़ गए जिसके बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे है मेरे पिता और भाई निर्दोष है उन्हें फसाया गया है वह अभी उज्जैन मैं रह रही है और शादी हो गईहै

       अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव उइके ने बताया की सन 2014 मैं थाना अमरवाड़ा मैं 363 का एक प्रकरण दर्ज हुआ था जिसमे एक बच्ची 15 साल की घर से गायब हो गई थी, जिसके बाद तत्कालीन चौकी प्रभारी से पूछताछ की गई जिसमे लड़की के पिता सन्नू उइके और भाई सोनू ने लड़की को मारकर खेत मैं दफ़नाने की बात स्वीकार की थी निशानदेही पर कंकाल बरामद हुआ था जिसको डीएनए टेस्ट के लिए भिजवाया गया था उसकी रिपोर्ट नहीं आई थी कोर्ट मैं मामला लंबित है इसमें पिता की जमानत हो गई है बेटा जेल मैं है लड़की 9 साल बाद आई है जिसके बाद कुछ चेंजेस आ गए है डीएनए मिलान के लिए भिजवाएंगे जिसके बाद जो साक्ष्य आएंगे उसके आधार पर कार्यवाही करेंगे
            पीड़िता कंचन उइके ने बताया की घर मै कुछ बातो को लेकर झगड़ा हो गया था जब मैं 15 साल की थी,  उज्जैन मैं रह रही हूँ मेरी शादी हो गई है मेरे परिवार के ऊपर जो इल्जाम लगे है वह सब झूठा है उनको जबरदस्ती फसाया गया है मैं चाहती हुई की जो भी उनसे राशि ली गई है उसे वापस दिया जाए और मेरे भाई को जेल से बाहर निकाले, मुझे सभी ने पहचान लिया है

Related Articles

Back to top button