प्रदेश

जिले भर मे ठंडा पेय पदार्थ करने के नाम पर लुट रहे उपभोक्ता, जिम्मेवार विभाग मौन

दीपक शर्मा

पन्ना १५ अप्रैल ;अभी तक; गर्मी में अनेक प्रकार के शीतल पेय की बिक्री किये जाते है। जिसमे विक्रय करने वाले दुकानदारो को भारी मुनाफा होता है। उसके बाद भी दुकानदार पेय पदार्थ ठंडा करने के नाम पर आम उपभोक्ताओ को पांच रूपये से लेकर दस रूपये तक अतिरिक्त चार्ज लेते है।

पन्ना जिला मुख्यालय से लेकर तहसील स्तर, कस्वा स्तर तथा गांव गांव मे भीषण गर्मी के चलते पेय पदार्थो की विक्री बड जाती है। जिसका लाभ आम दुकानदार उठा रहें है। पन्ना जिले मे पवई, अजयगढ, गुनौर, मोहन्द्रा, शाहनगर, ककरहटी सहित सभी दुकनो पर यह बेखोफ चल रहा है। प्रशासन के जिम्मेवार विभाग खाद्य विभाग तथा नापतोल विभाग द्वारा कोई कार्यवाही नही की जाती है। जिससे दुकानदार आम उपभोक्ताओ के साथ यह लूट का कारोबार लगातार चला रहें है। ऐसा नही है कि इसकी जानकारी जिम्मेवारो को नहीं है। जानकारी होने के बावजूद भी शासन द्वारा इनके द्वारा अभीयान भी चलाया जा रहा है। जिले भर मे नकली पेय पदार्थो की भी विक्री व्याप्क स्तर पर देखी जा सकती है।

मिले जुले नामो से पेयपदार्थ विक्रय किये जाते है। जिसमे अधिक मुनाफा होता है। दुकानदारो द्वारा जनता के स्वास्थ के साथ लगातार खेलवाड किया जा रहा है। स्थानीय लोगो ने जिला प्रशासन से अभीयान चला कर कार्यवाही करने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button