महावीर अग्रवाल
मन्दसौर 12 फरवरी ,अभीतक विशेष प्रचार अभियान के अंतर्गत जय किसान फसल ऋण माफी योजना के प्रचार प्रसार के लिए जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में कलेक्टर श्री धनराजू द्वारा हरी झंडी दिखाकर प्रचार रथों को रवाना किया गया। यह प्रचार रथ एक माह तक जिले में फसल ऋण माफी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करेंगे। रथों के अंदर लगी एलईडी मोबाइल वैन प्रदर्शनी के माध्यम से किसानों को जय किसान फसल ऋण माफी योजना पर आधारित फिल्म का प्रदर्शन किया जाएगा। प्रचार रथ रवाना करते समय सीईओ जिला पंचायत श्री आदित्य सिंह, एडिशनल एसपी श्री सुंदर सिंह कनेश, जिला जनसंपर्क अधिकारी श्री ईश्वरलाल चौहान उपस्थित थे।
Post your comments