आनंद ताम्रकार
बालाघाट १२ फरवरी ;अभी तक; जबलपुर लोकायुक्त पुलिस ने आज वैनगंगा सिंचाई संभाग बालाघाट के उपयंत्री राजेन्द्र मेश्राम को 54 हजार रूपये की रिष्वत लेते हुये रंगेहाथों पकड़ा।
ठेकेदार षेख जलाल खान ने लोकायुक्त पुलिस को षिकायत की थी की उपयंत्री द्वारा उनके बकाया बिल के भुगतान के एवज में रिष्वत की मांग की जा रही है। जिसके आधार पर लोकायुक्त पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से उपयंत्री को रंगेहाथों रिष्वत लेते हुये पकड़ लिया है।
यह कार्यवाही डीएसपी दीलिप झारवड़े के नेतृत्व में की गई है।
Post your comments