प्रदेश

जिला आपूर्ति विभाग घरेलू गैस सिलेंडर के व्यवसायिक उपयोग पर कार्यवाही करें: कलेक्टर 

महावीर अग्रवाल
मंदसौर 21 अगस्त ;अभी तक;  कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव की अध्यक्षता टीएल बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक के दौरान जिला आपूर्ति विभाग को निर्देश देते हुए कलेक्टर ने कहा कि घरेलू गैस सिलेंडर का प्रयोग अगर व्यवसायिक रूप में होता है, तो उनके विरुद्ध कार्यवाही करें। इसके लिए एसडीएम भी प्लान तैयार कर कार्यवाही करें। फूड विभाग अमानक खाद्य पदार्थों के संबंध में लगातार कार्यवाही करें। जनपद पंचायत सीईओ को निर्देश देते हुए कहा कि पीएम आवास के अंतर्गत अगर किसी हितग्राही के पास में भूमि नहीं है, तो उसे भू अधिकार के तहत भूमि प्रदान करके वहां पर उसका आवास निर्माण करें।
                                पीएचई विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि विभाग ने गांव में पाइप लाइन डालने के दौरान जो सड़के खराब की है, वह अगली टीएल बैठक तक ठीक होना चाहिए। अगली टीएल बैठक में इसकी विस्तार से समीक्षा की जाएगी। बैठक के दौरान वन मंडल अधिकारी सहित सभी जिलाधिकारी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button