महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ६ दिसम्बर ;अभी तक; जय भारत मंच द्वारा भारतीय संविधान के शिल्पकार महान समाजसुधारक डॉ.भीमराव रामजी अम्बेडकर की पुण्यतिथि पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित कर बाबा साहेब को याद किया गया,इस अवसर पर बाबा साहेब को याद करते हुए जिला
मंत्री निशांत शर्मा ने कहा कि बाबा साहेब ने हमारे देश को संविधान बनाकर देश मे एकता व अखंडता को बनाये रखने के लिए जातिवाद छुवाछुत से दकुनियासी विचारों को खत्म कर देश के सर्वहारा वर्ग व खासकर समाज से सोषित दलित पिछड़े हुए जनमानस को शिक्षित करने का कार्य किया,इस अवसर पर हिन्दुमहासभा जिलाध्यक्ष गोपालसिंह राजावत ने कहा की भीमराव अंबेडकर जी ने हमारे राष्ट्र का संविधान निर्माण कर देश को नई दिशा देने का कार्य किया ऐसे संविधान निर्माता को हम सभी नमन कर श्रध्सुमन अर्पित करते है

जय भारत मंच मंदसौर द्वारा भारतीय संविधान के शिल्पकार बाबा भीमराव रामजी अम्बेडकर का निर्वाण दिवस मनाया गया
इस अवसर पर जय भारत मंच तहसील अध्यक्ष राजेश चौहान ने कहा कि बाबा साहेब हमारे लिए एक समाजसुधारक होने के साथ साथ हमारे लिए एक आदर्श महापुरुष थे जिन्होंने हमारे मालवा मध्यप्रदेश की धरा पर जन्म लेकर इसको गौरवशाली बना दिया आज इतिहास में जब जब संविधान निर्माण की बात होगी तो सबसे पहले बाबा साहब का नाम बड़े आदर से लिया जाता है, हमारे देश के सभी वर्गो के लिये समरसता के विचारों के साथ समाज सुधार के अनेकों कार्य किए महिलाओं की बात हो या पिछड़े,गरीब,सोषित वर्ग हो सभी को समाज की मुख्यधारा से जोड़कर शिक्षित करने का कार्य किया बाबा साहेब हमारे देश के महापुरुष है,जिनके नक्शे कदम व उनके विचारों को आत्मसात करते हुए हमको राष्ट्रधर्म व देश *सेवा के कार्य करना चाहिए इस अवसर पर ,रवि ग्वाला अजयराव, कारूलाल हाड़ा ,दीपक व्यास,किशोर कोठारी,कनिष्क शर्मा,निशांत शर्मा,गोपालसिंह राजावत,राजेश चौहान व अन्य साथीगण मित्रगण उपस्थित थे, कार्यक्रम का संचालन सुनील पोरवाल ने किया व आभार हरीश साल्वी ने माना ।उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी देवेंद्र राव ने दी।
Post your comments