प्रदेश

विधायक श्री सिसौदिया, नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने लाडली बहना योजना के स्वीकृति पत्र बाटे

महावीर अग्रवाल
मंदसौर एक जून ;अभी तक;  गुरूवार को अभिनंदन क्षैत्र स्थित शा विघालय भवन परिसर में महिलाबाल विकास विभाग के द्वारा नपा परिषद मंदसौर के सहयोग से लाडली बहना योजना  के स्वीकृति पत्रो का वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। विधायक श्री यशपालसिंह सिसौदिया, नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर के मुख्य आतिथ्य में आयोजित इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में हुडको
के डायरेक्टर श्री बंशीलाल गुर्जर, के मुख्य आतिथ्य में आयोजित इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में डुडको के डायरेक्टर श्री बंशीलाल
गुर्जर, शा महाविघालय जनभागदारी समिति अध्यक्ष श्री नरेश चंदवानी, क्षैत्रीय पार्षदगण आशीष गौड, श्रीमती सुनिता गुजरिया भी शामिल हुये।
                            कार्यक्रम में अनुविभागीय अधिकारी श्री शिवलाल शाक्या सीएमओ श्री सुधीर कुमार सिंह, प्रभारी महिला बाल विकास अधिकारी श्री पीसी चौहान भी मंचासीन थे। कार्यक्रम में विघायक नपाध्यक्ष एवं अन्य सभी अतिथिगणो को साकंेतिक रूप से चयनित महिलाओं को मंच पर बुलाकर लाडली बहना योजना का स्वीकति पत्र बाटे। उसके बाद सभी ने कई पात्र महिलाओं के घरो पर पहुॅचकर भी स्वीकती का वितरण किया। कार्यक्रम में पधारे अतिथियो का स्वागत पार्षदगण सुनिता गुजरिया, आशीष गौड, नंदलाल गुजरिया, अरूण भावसार, बिन्दु चंद्रे, किरण मण्डोवरा, विष्णु सरतलिया, पियुष जैन पानवाला, पं रमेश शर्मा, के द्वारा किया गया।
विधायक श्री सिसौदिया ने इस अवसर पर कहा कि प्रदेश में आधी आबादी महिला वर्ग की है। इतनी बडी आबादी में लाभाविन्त करने का विचार केवल हमारी शिवराजसिंह सरकार ने किया है। लाडली बहना योजना से प्रदेष के सबा करोड महिलाओं लाभाविन्त हो रही है। 10 जून को सभी पात्र महिलाओं के खाते में 1 हजार रू की राशि आना शुरू हो जायेगी। प्रदेश सरकार वर्ष 12 हजार रू का लाभ महिलाओं को देने जा रही है। आपने कहा कि आधार कार्ड समग्र आईडी गोपनीय दस्तावेज होते है इन्हे किसी को नही दे तथा किसी के प्रलोभवन में आकारी इनकी जानकारी न दे। आपने कहा कि प्रदेश सरकार बैको खातो में सर्वप्रथम 1 रू की राशि  भी डालेगी ताकि बैको खातो चालु होने की जानकारी रहे।
नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर ने कहा कि आज पसन्नता का दिन है कि लाडली बहना योजना मुर्तरूप लेने जा रही है। और बहनो को स्वीकृति पत्र मिल रहे है। प्रदेश सरकार जो 1 हजार रू की राशि बहनो  को देने जा रही है उससे महिलाओ आत्मानिर्भर होगी। कार्यक्रम का संचालन आशीष गौड ने किया तथा आभार सुनिता गुजरिया ने माना।नपा द्वारा जलीय संरचनाओं कि सफाई हेतु एक दिवसीय राज्यव्यापी अभियान चलाया गया
मंदसौर। शासन निर्देशानुसार स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 अतर्गत जलीय संरचनाओं
कि सफाई हेतु एक दिवसीय राज्यव्यापी अभियान चलाया गया । नगर पालिका परिषदअध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर एवं मु.नपा.अधिकासुधीर कुमार सिंह आदेशानुसार निकाय द्वारा शहर के नाहर सय्यद तालाब,तैलिया तालाब,शिवना नदी एवं घाट पर सफाई अभियान चलाया गया । इसअभियान में सफाई मित्रों द्वारा सेफ्टी किट पहनकर कार्य किया गया एवं आमजन सहयोग से शिवना घाट पर सफाई करायी गयी नपा द्वारा नदी ,तालाबों मेंगंदगी न करने हेतु जुर्माने के बोर्ड लगाये है  शासन निर्देशानुसार गंदिगी करते पाए जाने पर चालानी कार्यवाही कि जाने का प्रावधान है। निकाय द्वारा आगामी स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 की तैयारिया कि जा रही है एवं नागरिकों से शहर में सफाई व्यवस्था बनाये रखने हेतु अपील कि जा रही है

Related Articles

Back to top button