आशुतोष पुरोहित
खरगोन ४ दिसम्बर ;अभी तक ; कक्षा पहली से 12वीं तक के समस्त छात्र-छात्राओं की मेपिंग और प्रोफाईल बनाने में खरगोन जिला प्रदेश में प्रथम स्थान पर है।4 दिसंबर की स्थिति में लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा जारी सूची में यह सामने आया है।
जिला शिक्षा अधिकारी श्री केके डोंगरे ने बताया कि कक्षा पहली से 12वीं तक के सभी विद्यार्थियों की मेपिंग और प्रोफाईल बनाना होती है। यह कार्य योजनाओं का लाभ दिलाने और अन्य दृष्टि से महत्वपूर्ण कार्य हैं। इस कार्य का नोडल अधिकारी जिला शिक्षा अधिकारी को बनाया गया है। साथ ही वर्ष 2017 -18में पास किए विद्यार्थियों की पुनः मेपिंग करना और सभी विकासखंडों के विद्यार्थियों की प्रोफाईल बनाना एक चुनौतीपूर्ण कार्य होता है। खरगोन में मेपिंग का कार्य 98.46 प्रतिशत और प्रोफाईल अपडेशन का कार्य99.51 प्रतिशत हुआ है। लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा जारी सूची में प्रथम और इंदौर संभाग का अलीराजपुर तीसरे, खंडवा 8वें और धार 9वें नंबर पर है।
Post your comments