महावीर अग्रवाल
मंदसौर ४ दिसम्बर ;अभी तक; अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत मंदसौर को एक ग्राहक आशीष जोशी द्वारा बताया की गई कि कुछ दिनों पूर्व उदयपुर के एक एटीएम में नोट निकालते समय उसमे एक 500 का नोट जला हुआ निकला जिसकी जानकारी समीपस्थ एचडीएफसी बैंक को दी तो उनके द्वारा नोट बदलने से मना कर दिया गया।
ग्राहक आशीष जोशी ने मंदसौर आने पर इसकी जानकारी ग्राहक पंचायत के जिला संयोजक नवनीत शर्मा को बताई तो नवनीत शर्मा ने तुरंत इसकी शिकायत एचडीएफसी बैंक को ट्वीट किया जिसके तुरंत बाद वहां से रिप्लाय मिला कि आप ये नोट आपके समीपस्थ एचडीएफसी बैंक में जाकर बदलवाले। ग्राहक आशीष जोशी ने ये ट्वीट की जानकारी बताकर बैंक मैनेजर को बताया तो तुरंत ही ग्राहक को 500 का जला नोट बदलकर दे दिया गया।ग्राहक आशीष जोशी ने ग्राहक पंचायत के इस प्रयास हेतु संघटन का आभार व्यक्त किया।
Post your comments