प्रदेश

आदिगुरू शंकराचार्य की जयंती पर गोविंदेश्वर गुफा में विशेष पूजन

मयंक शर्मा

खंडवा २६ अप्रैल ;अभी तक; मंगलवार को वैशाख शुक्ल पक्ष पंचमी पर आदिगुरू शंकराचार्य की जयंती पर गोविंदेश्वर गुफा में विशेष पूजन नर्मदा अष्टक अभिषेक किया गया। इस अवसर पर ओंकारेश्वर मंदिर ट्रस्ट की ओर से श्रृंगार एवं प्रसादी वितरण हुआ। मंदिर ट्रस्ट के सीईओ एवं एसडीएम पुनासा चंदर सिंह सोलंकी ने जानकारी देते हुए बताया कि आदि गुरू शंकराचार्य की गुफा में आज इस अवसर पर पंडित डंकेश्वर जी दीक्षित एवं वैदिक पंडितों द्वारा पूजन एवं नर्मदा अष्टक किया गया। उसके बाद हलवा प्रसादी का वितरण किया गया एवं गुफा व मार्ग पर विशेष विद्युत सज्जा कराई गई । इस अवसर पर श्रध्दालु एवं नगरवासी उपस्थित रहे।

ओंकारेश्वर में आदि गुरु शंकराचार्य की प्रतिमा का आधार स्तंभ आकार लेने लगा है। ग्राउंड स्तर से निर्माण 30 फीट ऊंचा हो चुका है। कुल 50 फीट ऊंचा बनना है। अगस्त में आदि गुरु की प्रतिमा के अनावरण का कार्यक्रम प्रस्तावित है। प्रतिमा 108 फीट ऊंची होगी। काम 30 सितंबर तक पूरा होगा। इंदौर संभागायुक्त डॉण् पवन शर्मा हर सप्ताह प्रगति की समीक्षा कर रहे हैं। प्रतिमा स्थल पर निर्माण की कागजी कार्यवाही 2 जुलाई 2022 को शुरू हुई। बीस दिन बाद निर्माण कार्य शुरू हुआ।

प्रतिमा स्थल तक पहुंच मार्ग निर्माण के साथ ही नर्मदा नदी के ऊपर 15 पिलर का पुल निर्माणाधीन है। 6 पिलर खड़े हो गए हैं। शेष निर्माण 9 पिलरों के लिए 19 करोड़ रुपए का नया टेंडर निकाला है। पुल की कुल कीमत 46 करोड़ रुपए से अधिक कीमत की है। तीर्थ क्षेत्र के लिए आस.पास 58ण्30 हेक्टेयर भूमि आरक्षित की गई है। इसमें करीब 28 हेक्टेयर एरिया में प्रतिमा स्थल का क्षेत्र है। शेष इससे जुड़े अन्य क्षेत्र विकसित किया जा रहा है।

आदि गुरु शंकराचार्य की मूर्ति बनाने का मटेरियल भी यहां पर कंटेनर के माध्यम से पहुंच चुका है। मूर्ति को कई टुकड़ों में तैयार करके यहां पर लाया गया है। आधार स्तंभ का कार्य पूर्ण होते ही मूर्ति को असेंबल करने का कार्य शुरू हो जाएगा। मूर्ति का प्रथम अनावरण ; उद्घाटन द्ध15 अगस्त को किया जाएगा। मूर्ति असेंबल करने के बाद इसके बाद मूर्ति की सफाई और अन्य काम 30 सितंबर तक पूर्ण होंगे और एकात्मता मूर्ति बनकर तैयार हो हो जाएगी। इसके लगातार कार्य प्रगति पर है।

0कलेक्टर का कहना
ओंकारेश्वर में आदि गुरु शंकराचार्य के प्रतिमा स्थल पर निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। निर्माण के प्रगति की मॉनीटरिंग हर सप्ताह की जा रही है। अगस्त माह में मूर्ति अनावरण का कार्यक्रम प्रस्तावित है।
अनूप कुमार सिंहए कलेक्टर

Related Articles

Back to top button