महावीर अग्र्व्ज़ल
मन्दसौर ३ दिसम्बर ;अभी तक; अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत मंदसौर द्वारा खाद्य अधिकारी कमलेश जमरा को एक ज्ञापन दिया| ज्ञापन में मांग की गयी की वर्तमान में बाजार में गुड़ंग गर्म नाम से सिगरेट का विक्रय धड्ड्ले से हो रहा हे| समस्या यह हे की इसपर न तो कोई एमआरपी का लिखा हुआ हे और नहीं वैधानिक चेतावनी का(कोटपा के नियम के अनुसार½ 85 प्रतिशत तम्बाकू से कैंसर होता हे ऐसा लिखा हुआ हे जो कि कानून के अनुसार गलत हे| इसपर एमआरपी का न होना भी एक तरह से गलत हे क्युकी कोई भी वास्तु बिना कीमत के बाजार में विक्रय नहीं होती हे उसका अधिकतम बाजार मूल्य अंकित होना आवश्यक होता हे|
इस मामले पर ग्राहक पंचायत को शिकायतकर्ता अर्जुन धनगर, शेर सिंह शक्तावत ने शिकायत की थी जिसपर संज्ञान लेकर लेकर जिला संयोजक नवनीत शर्मा ने जिला खाद्य अधिकारी को ज्ञापन सोप यह मांग की इस प्रकार की वस्तु की जाँच कर कार्यवाही की जाये| जिससे नागरिको के स्वस्थ से खिलवाड़ न हो एवं जो एमआरपी न लिख कर राजस्व का नुकसान की जारहा हे सरकार का उसपर भी अंकुश लग सके| क्युकी कही न कहि यह दोहरी मार का मामला नजर आरहा हे जिससे मानव शरीर और सरकार दोनों को हानि पंहुचा रहा हे| ज्ञापन देते समय उपस्थित पदाधिकारी एवं सदस्य राजेश पाठक, आशीष भाटिया, रंजीत जायसवाल, अवधेश शर्मा, श्याम ग्वाला,रवि राठौर, मदन प्रजापत, दीपक पोरवाल, सुनील इंदोरा आदि उपस्थित थे| ज्ञापन का वचन जिला संयोजक नवनीत शर्मा ने किया |
Post your comments