प्रदेश

जयरामजी की प्रयास सेवा समिति द्वारा गुरूजन, डॉक्टर्स, सीए एवं प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया

महावीर अग्रवाल 

मन्दसौर ३ जुलाई ;अभी तक;  समाज की सामाजिक एवं धार्मिक क्षेत्र में अग्रणी संस्था जय रामजी की प्रयास सेवा समिति द्वारा गुरू पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर समाज के ब्राह्मण देवताओं का गुरू  पूजन व समाज की गरिमा बढ़ाने वाले, समाज का नाम रोशन करने वाले सम्मानित डॉक्टर्स एवं सीए बन्धुओं के सम्मान एवं समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं के उत्साह वर्धन करने हेतु उनका सम्मान समारोह सिन्धु महल में आयोजित किया।
                     कार्यक्रम की शुरूआत में सभी सम्माननीय अतिथियों एवं समाज के वरिष्ठजनों द्वारा समाज के आराध्य देव भगवान श्री झूलेलालजी एवं संस्था के प्रेरणा स्त्रोत प.पू. स्वामी श्री लीलाशाहजी महाराज के चित्र पर दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण किया।
उसके पश्चात् समाज के ब्राह्मण देवताओं सर्वश्री पं. वासुदेव शर्मा, पं. तुलसीदास शर्मा, पं. प्रकाश शिवकुमार शर्मा, पं. राजेन्द्र शर्मा, पं. चतुर्भुज शर्मा, पं. जगदीश शर्मा, डॉ. कुशल शर्मा, डॉ. प्रभाशंकर शर्मा, पं. जे.पी. शर्मा, पं. ललित शर्मा, डॉ. गिरीश शर्मा, पं. पवन शर्मा, पं. भूपेश शर्मा, पं. हेमंत शर्मा, पं. विनय शर्मा, पं. कार्तिक शर्मा, पं. गोपाल शर्मा का गुरूपूजन व पदपूजन एवं मस्तक पर कंकू तिलक कर, शाल, श्रीफल व सम्मान निधि भेंटकर व दुपट्टा पहनाकर किया।
तत्पश्चात् समाज के गौरव डॉ. सुरेश पमनानी, डॉ. डी.डी. संगतानी, डॉ. कमल संगतानी, डॉ. प्रेमप्रकाश आनन्द, डॉ. नरेन्द्र आनन्द, डॉ. प्रकाशचन्द चंदवानी, डॉ. कमलेश पमनानी,  डॉ. रोहित संगतानी, डॉ. दीपक आसवानी, डॉ. दिनेश शर्मा, डॉ. गिरीश शर्मा, डॉ. पूजा आसवानी, डॉ. मनीषा आसवानी, डॉ. रश्मि पमनानी, डॉ. लविना संगतानी एवं चार्टर्ड अकाउटेंट सर्वश्री सीए श्याम लालवानी, सीए गिरीश चंदवानी, सीए तुषार कोठारी, सीए सुशील जैसवानी, सीए महेश खत्री, सीए जितेन्द्र मूलचंदानी, सीए वन्या मूलचंदानी, सीए नितिन देवनानी को दुपट्टा पहनाकर एवं प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मान किया। साथ ही जिले की प्रावीण्य सूची में कक्षा 12वीं में स्थान पाने वाले कृष हरवानी एवं 10वीं में प्रियंका निहलानी सहित समाज के प्रतिभावान 36 बच्चांे का जिन्होंने कक्षा 8वी, 10वीं, 12वीं में 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने पर सम्मान किया।
कार्यक्रम में व समाज में प्रशंसनीय योगदान प्रदान करने पर सिंधु महल के पदाधिकारीगण सर्वश्री दृष्टानंद नैनवानी, पुरूषोत्तम शिवानी, वासुदेव सेवानी, नन्दूभाई आडवानी, गिरीश भगतानी, प्रीतम खेमानी को शाल व प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया।
स्वागत उद्बोधन समिति अध्यक्ष दिलीप साधवानी ने दिया। कार्यक्रम का संचालन विजय कोठारी, कमलेश कोठारी, दिनेश चंदवानी, सी.पी. आडवानी, हेमन्त कोतक, डॉ. गिरीश शर्मा ने किया। आभार समिति महासचिव प्रदीप तेजवानी ने माना।
इस अवसर पर समाज के वरिष्ठजन सर्वश्री देवीदास हरवानी, किशनचंद चंदवानी, शंकरभाई चंदानी, शंतुमल कोतक, शंकरलाल कोठारी, नरेश चंदवानी, वासुदेव चंदवानी, लक्ष्मणदास कोठारी, शंकर ककनानी, घनश्याम तेजवानी, घनश्याम हरवानी, जीवतराम हरवानी, नितेश सतीदासानी, हरिश कोठारी, लक्ष्मण भगतानी, भागचंद बेलानी, भगवानदास लालवानी, दिलीप कोतक, प्रदीप चंदवानी, जितेन्द्र हरवानी, प्रकाश बेलानी, ललित हरवानी, राजेश लालवानी, देवीदास बालवानी, रोहित सबनानी, रवि कोठारी, विनित कोठारी, नरेन्द्र मेघनानी,  प्रकाश हरवानी, जगदीश हरवानी, बबलू हरवानी, प्रकाश कल्याणी, नितेश मोटवानी, जितेन्द्र सन्मुखानी, हेमंत गगवानी, मनोज नंदवानी, भगवानदास होतवानी, हीरालाल बेलानी, चन्द्रप्रकाश देवानी, किशोर आनंद, कैलाश मनवानी, कालूभाई चंदानी, मनोज सेवानी, रमेश कोठारी, लिलु कोटवानी, कालू भाई चंदानी, जगदीश लालवानी, लोकेश लालवानी, शीतल कोतक, गिरीश कोठारी, जयश्री चंदवानी, मंजू कोठारी, मालती कोठारी, हर्षा साधवानी सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button