प्रदेश

सलेहा मे वेश कीमती वन भूमि पर अवैध कब्जा कलेक्टर तथा वनमंडलाधिकारी से कार्यवाही की मांग

दीपक शर्मा

पन्ना १३ मार्च ;अभी तक; गुनौर तहसील अन्तर्गत कस्वा सलेहा जो जंगल से लगा हुआ है, जहां पर वेश कीमती शासकीय वन भूमि पर अनेक भू माफियाओ द्वारा कब्जा कर रखा है तथा मनमाने ढंग से निर्माण कार्य मकान, दुकान बना लिये गये है। जिन पर वन विभाग तथा स्थानीय प्रशासन द्वारा कार्यवाही नही की जा रही है।

उदाहरण के तौर पर सहकारी समिति मंडी के पीछे वेश कीमती शासकीय वन भूमि लगी हुई है। उक्त भूमि पर राम प्रताप वर्मन द्वारा व्याप्क तरीके से कब्जा कर रखा है तथा वन भूमि की जमीन पर मकान एवं दुकान भी बना ली गई है। मामले को लेकर स्थानीय लोगो ने सलेहा वन परिक्षेत्राधिकारी को कार्यवाही के लिए अनेको बार आवेदन भी दिये ग है। लेकिन संबंधित के खिलाफ कोई कार्यवाही नही की गई है। इसी प्रकार उसी के द्वारा बस स्टैन्ड यात्री प्रतिक्षालय पर जबरजस्ती बिना किसी अनुमति के नया बस स्टैन्ड के पास कब्जा करके डिब्बा रख लिया गया है तथा उसमे अवैधानिक गतिविधियां संचालित की जा रही है। तत्तसंबंध में सलेहा ग्राम के स्थानीया निवासीयो ने जिला कलेक्टर पन्ना तथा वनमंडलाधिकारी दक्षिण वन मंडल पन्ना को आवेदन देते हुए कार्यवाही करने की मांग की है। ज्ञात हो कि राजनैतिक धोस दिखाकर उसके द्वारा अवैध कब्जा नही हटाया जा रहा है। जिसे तत्काल बेदखल कर कार्यवाही की जाये।

Related Articles

Back to top button