प्रदेश

रतलाम मंडल से होकर 03 जोड़ी ग्रीष्‍मकालीन स्‍पेशल ट्रेनों का परिचालन स्‍पेशल किराया के साथ 

महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ११ अप्रैल  ;अभी तक;  गाड़ी संख्‍या 09097/09098 बान्‍द्रा टर्मिनस श्रीमाता वैष्‍णोदेवी कटड़ा बान्‍द्रा टर्मिनस एसी सुपरफास्‍ट स्‍पेशल :- गाड़ी संख्‍या 09097 बान्‍द्रा टर्मिनस श्रीमाता वैष्‍णोदेवी कटड़ा स्‍पेशल  21 अप्रैल, 2024 से 30 जून, 2024 तक बान्‍द्रा टर्मिनस से प्रति रविवार को 21.50 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम(07.25/07.35, सोमवार) होते हुए मंगलवार को प्रात: 10.00 बजे श्रीमाता वैष्‍णोदेवी कटड़ा पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्‍या 09098 श्रीमाता वैष्‍णोदेवी कटड़ा बान्‍द्रा टर्मिनस स्‍पेशल 23 अप्रैल, 2024 से 02 जुलाई, 2024 तक श्रीमाता वैष्‍णोदेवी कटड़ा से प्रति मंगलवार को 21.40 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम(22.38/22.40, बुधवार) होते हुए गुरुवार को प्रात: 10.10 बजे बान्‍द्रा टर्मिनस पहुँचेगी। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, मथुरा, दिल्‍ली सफदरगंज, अंबाला, लुधियाना, जालंधर कैंट, पठानकोट एवं जम्‍मुतवी स्‍टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में थर्ड एसी इकोनॉमी एवं एसी चेयरकार श्रेणी के कोच रहेंगे।
गाड़ी संख्‍या 09525/09526 हापा नाहरलगुन हापा स्‍पेशल :- गाड़ी संख्‍या 09525 हापा नाहरलगुन स्‍पेशल 17 अप्रैल, 2024 से 26 जून, 2024 तक हापा से प्रति बुधवार को 00.40 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम(12.55/13.05, बुधवार), नागदा(13.53/13.55), उज्‍जैन(15.05/15.10) एवं मक्‍सी(16.40/16.42) होते हुए शुक्रवार को 16.00 बजे नाहरलगुन पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्‍या 09526 नाहरलगुन हापा स्‍पेशल 20 अप्रैल, 2024 से 29 जून, 2024 तक नाहरलगुन से प्रति शनिवार को 10.00 बजे चलकर रतलाम मंडल के मक्‍सी(08.00/08.02, सोमवार), उज्‍जैन(08.45/08.50), नागदा(09.38/09.40) एवं रतलाम(10.20/10.30) होते हुए मंगलवार को रात्रि 00.30 बजे हापा पहुँचेगी। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में राजकोट, वाकानेर, सुरेन्‍द्रनगर, अहमदाबाद, नडियाड, आनंद, छायापुरी, गोधरा, रतलाम, नागदा, उज्‍जैन, मक्‍सी, शाजापुर, ब्‍यावरा राजगढ़, रूठियाई, गुना, शिवपुरी, ग्‍वालियर, इटावा, गोविन्‍दपुरी, प्रयागराज, ग्‍यानपुर रोड, बनारस, वाराणसी, गाजीपुर सिटी, बलिया, छपरा, हाजीपुर, शाहपुर पटोरी, बरौनी, बेगुसराय, खगडि़या, नौगछिया, कटिहार , बरसोई, किशनगंज, न्‍यू जलपाईगुड़ी, न्‍यू कोचबिहार, कोकराझार, न्‍यू बंगाईगांवबंगाईगांव, बरपेटा रोड, रंगिया, उदालगुड़ी, न्‍यू मिसामारी, रंगापाड़ा नॉर्थ एवं हारमती स्‍टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में सेकंड एसी, थर्ड एसी, स्‍लीपर एवं सामान्‍य श्रेणी एवं एसएलआर सहित कुल 22 कोच रहेंगे।
गाड़ी संख्‍या 09183/09184 मुम्‍बई सेंट्रल बनारस मुम्‍बई सेंट्रल एसी स्‍पेशल :- गाड़ी संख्‍या 09183 मुम्‍बई सेंट्रल बनारस स्‍पेशल 17 अप्रैल, 2024 से 26 जून, 2024 तक मुम्‍बई सेंट्रल से प्रति बुधवार को 22.50 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम(08.40/08.50, गुरुवार) होते हुए शुक्रवार को 10.15 बजे बनारस पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्‍या 09184 बनारस मुम्‍बई सेंट्रल स्‍पेशल 19 अप्रैल, 2024 से 28 जून, 2024 तक बनारस से प्रति शुक्रवार को 14.30 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम(17.45/17.55, शनिवार) होते हुए रविवार को 04.20 बजे मुम्‍बई सेंट्रल पहुँचेगी। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में बोरीवली, पालघर, वापी, वलसाड, सूरत, वडोदरा, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, भरतपुर, अछनेरा, आगरा फोर्ट, टूंडला, शिकोहाबाद, मैनपुरी, भोगॉंव, फर्रुखाबाद, कन्‍नौज, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, राय बरेली, अमेठी, प्रतापगढ़, जंघई एवं भदोही स्‍टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में फर्स्‍ट एसी, सेकंड एसी, थर्ड एसी, थर्ड एसी इकोनॉमी श्रेणी के कोच रहेंगे।
ट्रेनों के ठहराव, संरचना और समय के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।
******

Related Articles

Back to top button