प्रदेश

एन एच एम संविदा स्वास्थ कर्मचारी संघ ने सांसद को सौपा ज्ञापन

दीपक शर्मा

पन्ना ७ जून ;अभी तक; लगातार अपनी विभिन्न मांगो को लेकर एन एच एम संविदा स्वास्थ कर्मचारी प्रदेश भर मे मांगो को लेकर आन्दोलन कर रहें है उसके बावजदू सरकार द्वारा कोई ध्यान नही दिया जा रहा है। जिसको लेकर कर्मचारी संघ ने पन्ना प्रवास पर आये भाजपा प्रदेश अध्यक्ष तथा स्थानीय सांसद विष्णुदत्त शर्मा को ज्ञापन सौपा है तथा मांगो का निराकरण कराये जाने का अनुरोध किया है।

                                    उक्त ज्ञापन एनएचएम संविदा स्वास्थ कर्मचारी संघ के अध्यक्ष नरेन्द्र तिवारी के नेत्रत्व मे सौपा गया है। ज्ञापन मे उल्लेख किया गया है कि 32 हजार कर्मचारीयों तथा उनके परिवार मे भारी असंतोष है। उक्त कर्मचारी वर्षो से मांग कर रहें है क्योकि संविदा कर्मचारीयों से नियमित कर्मचारीयों से भी अधिक कार्य कर रहें है। उक्त मांग पर सरकार द्वारा अनेको बार आस्वासन दिया गया, लेकिन आज दिनांक तक कोई निर्णय नही लिया गया। ज्ञापन मे मुख्य मांगे राष्ट्रीय स्वास्थ मिशन के कर्मचारीयों को नियमित किया जाये तथा राष्ट्रीय स्वास्थ मिशन को हटाकर आउट सोर्स प्रथा मे किये गये सपोर्ट स्टाफ को पुनः राष्ट्रीय स्वास्थ मिशन मे मर्ज किया जाये। ज्ञापन देने वालो मे रजनीश शर्मा उपाध्यक्ष फिरोज खान, कार्यवाहक अध्यक्ष बृजकिशोर जडिया, कोषाध्यक्ष मुकेश बाल्मीक, आदिल खान, राजेश आरख, गोपाल शर्मा, सिद्धार्थ बोरकर, आशीष खरे, योगिता, नन्द किशोर पचौरी, संस्कार शर्मा आदि लोग उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button