प्रदेश

गुरुप्रतापमलजी मसा के दीक्षा महोत्सव के तहत लगाए जा रहे गांव-गांव में निशुल्क चिकित्सा शिविर

महावीर अग्रवाल
मंदसौर २४ अप्रैल ;अभी तक;  चौथमलजी मसा के शिष्य मेवाड़ भूषण गुरुदेव गुरुप्रतापमलजी मसा का सौंवा दीक्षा महोत्सव उपाध्याय प्रावर डॉ गौतममुनिजी मसा की प्रेरणा से मनाया जा रहा है। इसमें मंदसौर के बाद अब गांव गांव में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाए जा रहे हैं। जहां अनुभवी चिकित्सकों द्वारा लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। गरोठ, सूठी, माल्याखेड़ा, चंदवासा, बूढ़ा सहित अन्य कई गांवों में शिविर लगाए जा चुके हैं। जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने स्वास्थ्य लाभ लिया है। इस बार रेवास देवड़ा में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 110 लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया। अनुयोग हॉस्पिटल के अनुभवी चिकित्सक डॉ योगेंद्र कोठारी, डॉ मिलेश नागर और डॉ जयदीप जोशी ने अपनी सेवाएं दी। इस दौरान असिस्टेंट के रूप में अरबाज और दुर्गा भी मौजूद थे। यह जानकारी अभा जैन दिवाकर संगठन समिति के युवा शाखा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष मारु ने दी।
                          उल्लेखनीय है कि चौथमलजी मसा के शिष्य मेवाड़ भूषण गुरुदेव गुरुप्रतापमलजी मसा का सौंवा दीक्षा महोत्सव उपाध्याय प्रावर डॉ गौतममुनिजी मसा की प्रेरणा से मनाया जा रहा है। जिसमें विभिन्न सेवा प्रकल्पों के माध्यम से सर्वसमाज हित और मानवसेवा के लिए कार्य किए जा रहे हैं। निशुल्क स्वास्थ्य शिविर की शुरुआत कुछ माह पहले मंदसौर से हुई। इसके बाद से लगातार जिले के गंाव गांव में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाए जा रहे हैं। जिसमें अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ योगेंद्र कोठारी और उनकी टीम ने अपनी सेवाएं दे रही है। अभा जैन दिवाकर संगठन समिति युवा शाखा के अध्यक्ष मनीष मारु ने बताया कि दीक्षा महोत्सव के तहत विभिन्न सेवा प्रकल्पों का संचालन हो रहा है। इसमें महत्वपूर्ण सेवा प्रकल्पों में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर गांव-गांव में लगाए जा रहे हैं। इसमें बड़ी संख्या में लोग पहुंचकर लाभ ले रहे हैं।

Related Articles

Back to top button