प्रदेश

झिझक छोड़ो चुप्पी तोड़ो खुल कर बोलो,गरिमा प्रोजेक्ट : महिलाओं के स्वास्थ्य सुरक्षा का देशव्यापी अभियान 

महावीर अग्रवाल
मंदसौर २८ मई ;अभी तक;  महावीर इन्टरनेशनल अपेक्स द्वारा मासिक धर्म स्वच्छता दिवस पर सम्पूर्ण देशभर में महिलाओं व बालिकाओं के लिए मासिक धर्म मे स्वच्छता व स्वास्थ्य जागरूकता अभियान “झिझक छोड़ो चुप्पी तोड़ो खुल कर बोलो” पोस्टर का विमोचान मंदसौर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी जी गुर्जर द्वारा करवाया गया और मंडी में मजदूर महिलाओ को सेनेटरी  नेपकिन वितरित किये गए।
                                     मासिक धर्म स्वच्छता दिवस पर महावीर इंटरनेशनल का गरिमा प्रोजेक्ट के अंतर्गत सम्पूर्ण देश मे 800 से अधिक  कार्यशाला और 3,50,000 लाख से अधिक सेनेटरी नैपकिन्स का वितरण किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में आल इंडिया कांफ्रेंस की ज्ञान प्रकाश योजना की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती शशि मारू ने महावारी के बारे में महिलाओं को जानकारी दी और सेनेटरी  नेपकिन की उपयोगिता के बारे में बताया, विशेष अतिथि जिला चिकित्सालय के डाक्टर कमलेश  कुमावत ने कैंसर और डाक्टर आरके द्विवेदी ने टीबी बीमारी के बारे में बताया, कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में मंडी सचिव पर्वत सिंह  सिसोदिया, जॉन चेयरमैन राकेश जैन, जॉन सचिव राजेंद्र नाहर जॉन कोषाध्यक्ष संजय चौधरी, जॉन चिकित्सा प्रोजेक्ट कन्वीनर पंकज सुराना, संस्था अध्यक्ष सुनील मित्तल, उपाध्यक्ष भागचंद्र खंडेलवाल, कोषाध्यक्ष पिसी कुमावत,  विरा मधु मित्तल, भारती सुराना, रीना गोदावत, अंतिम बक्शी, सुनीता कुदार एवं संस्था के सदस्यगण उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन सचिव सीए आयुष जैन ने किया, आभार सह सचिव प्रतीक पोखरना ने माना और छायाकार प्रवक्ता ऋषभ फाफ़रिया ने किया।

Related Articles

Back to top button