प्रदेश

जन्मदिवस विवाह दिवस पर एक पौधा लगाकर प्रकृति को सुंदर बनाएं_ श्रीमती निशा महाराणा 

महावीर अग्रवाल
मंदसौर २९ जून ;अभी तक;  मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद वार्ड नंबर 8 के नेतृत्व में ऋषिआनंद कुटिया के समीप नगरपालिका के गार्डन में 30 वृक्षों का रोपण किया गया इस अवसर पर डॉ श्रीमती निशा महाराणा कहां की प्रकृति के अंदर अपने जन्म दिवस और विवाह दिवस पर एक वृक्ष लगाने का संकल्प लेना चाहिए जीवन में स्थाई अपनी पहचान देने के साथ उसके साथ हृदय से लगाओ  .
                           श्रीजी नर्सिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर अनिल बाबू ने कहा कि मैं प्रकृति से बहुत प्रेम करता हूं मेरा संकल्प है इस सावन मास में कम से कम 50 पौधे का मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के बैनर तले लगाने का लक्ष्य उप पंजीयक कार्यालय के अश्विन सिंह चौहान ने लगातार 3 घंटे तक वृक्षारोपण अभियान में अपना पसीना बहाते हुए उन्होंने कहा है कि प्रकृति से सब लेते हैं कुछ देना भी सीखें अपनी कमाई का अंश पौधों के ऊपर खर्च करते हुए प्रकृति को सुंदर बना लूंगा मंडी व्यापारी लोकेश अग्रवाल ने की जो बात मैं सोचा करता था कि मुझे वृक्ष लगाने के लिए साथियों की जरूरत पड़ेगी मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के द्वारा साथ मिलकर इस अभियान को गति देंगे स्टेशनरी व्यापारी राजेंद्र भटनागर ने कहा कि मैं लगातार पौधों को पानी पिलाने का कार्य करता रहा हूं अब लगने लगा है कि यह कार्य और तेजी से करने से प्रकृति सुंदर बनेगी मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के सचिव बालाराम दडिंग ने कहा कि अब हम इस अभियान को प्रत्येक सार्वजनिक गार्डन के अंदर कम से कम इस सावन में 1010 पौधे लगाकर प्रकृति को सुंदर बनाने का कार्य करेंगे मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के सत्येंद्र सिंह ने कहा अब काफी संख्या में क्लब और संस्थाएं पौधे लगाएगी लेकिन पौधों को कभी भी बेसहारा नहीं छोड़े उनकी सुध भी लेते हैं पौधे लगाना फोटो खींचा ना अच्छी बात है लेकिन उसको पालन पोषण किया जाना चाहिए इसके लिए नगरपालिका शासन प्रशासन से निवेदन है कि एक पौधे संरक्षण की टीम बनाई जाए जो भी संस्था मांग करती है उन्हें साधन उपलब्ध कराए जाएं इससे संस्थाओं को ताकत मिलती है इस कार्यक्रम में प्रकृति के प्रति सभी ने अपना प्रेम प्रकट करते हुए शपथ ली की प्लास्टिक का उपयोग नहीं करेंगे प्रकृति में पौधे अवश्य लगाएंगे यह जानकारी जन अभियान परिषद के सचिव बालाराम दडिंग  नेदी

Related Articles

Back to top button