प्रदेश

आबकारी उड़नदस्ता द्वारा दमोह-कटनी जिले की सीमा का किया निरीक्षण

दीपक शर्मा

पन्ना १३ मार्च ;अभी तक; आगामी लोकसभा चुनावों के दृष्टिगत रखते पन्ना कलेक्टर हरजिंदर सिंह के निर्देश पर नवागत जिला आबकारी अधिकारी संतोष कुमार सिंह के मार्गदर्शन में सहायक जिला आबकारी शम्भूदयाल सिंह के नेतृत्व में आबकारी उड़नदस्ता द्वारा दमोह और कटनी जिले की पन्ना जिले की सीमा पर भ्रमण किया गया और स्थानीय लोगों और दुकानदारों से अवैध शराब के परिवहन की चर्चा की गयी।

सीमावर्ती शराब दुकान रैपुरा, भरवारा और सिमरिया का निरीक्षण किया। मार्ग में पड़ने वाले होटल और ढाबों की भी सघन तलाशी ली गयी। होटल और ढाबा मालिक एवम कर्मचारियों को शराब अवैध रूप से न बेचने और न पिलाने की सख्त हिदायत दी गयी। सीमावर्ती का क्षेत्रों की गश्त कर ग्रामीणों से भी अवैध शराब के परिवहन, विक्रय, निर्माण आदि की जानकारी ली गयी है।

इस कार्यवाई के दौरान सहायक जिला आबकारी अधिकारी शम्भूदयाल सिंह, आबकारी उपनिरीक्षक मुकेश पाण्डेय, आरक्षक कुलदीप जाटव उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button