प्रदेश

’जी-20 अंतर्गत आयोजित एफएलएन राज्य स्तरीय कॉन्क्लेव भोपाल में डाइट मंदसौर की प्रदर्शनी को प्रथम स्थान मिला

महावीर अग्रवाल 

मन्दसौर। 12 जून ;अभी तक;  को जी-20 अंतर्गत आयोजित एफएलएन राज्य स्तरीय कान्क्लेव प्रशासन अकादमी भोपाल में आयोजित किया गया।

                    राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन हेतु बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान (एफएलएन) के लक्ष्यों को हासिल करने हेतु मंदसौर जिले की कार्ययोजना को डाइट प्राचार्य डॉ प्रमोद सेठिया एवं व्याख्याता डॉ दिलीप सिंह राठौड़ ने प्रस्तुत किया। जिसे राज्य शिक्षा केंद्र टीम एवं संचालक श्री धनराजू एस द्वारा सराहा गया।

डाइट प्राचार्य डॉ प्रमोद सेठिया व डॉ दिलीपसिंह  राठौड़ के मार्गदर्शन में राज्य स्तरीय कान्क्लेव में जिले के नवाचारों एवं टीएलएम प्रदर्शनी लगाई गई। प्रदर्शनी में राकेश गुप्ता  बूढ़ा एवं श्याम कुमार प्रजापति निरधारी ने सहभागिता की तथा एफ एल एन शिक्षण सहायक सामग्री का प्रस्तुतिकरण  किया । जिसमें जिला मन्दसौर को सबसे ज्यादा रेटिंग मिली व प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।

संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र को एकीकृत विद्यालय बुढ़ा की एफएलएन सफलता की कहानी की डाक्यूमेंट्री भी डॉ प्रमोद सेठिया, डॉ दिलीप सिंह राठौड़ व राकेश गुप्ता ने भेंट की । उन्होंने जिले के एफएलएन नवाचारी कार्याे की सराहना की और अन्य जिलों के लिए अनुकरणीय व प्रेरणादायक बताया। उल्लेखनीय है कि जिले में 1229 प्राथमिक विद्यालयों में एफएलएन कार्यक्रम चल रहा है, कार्यक्रम के दूसरे वर्ष में कक्षा तीन पढ़ाने वाले शिक्षकों का प्रशिक्षण शीघ्र ही विकासखण्ड स्तर पर प्रारंभ होने वाला है।

Related Articles

Back to top button