महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ४ दिसंबर ;अभी तक; पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के नागदा उज्जैन खंड में क्षिप्रा ब्रिज-उज्जैन के मध्य ब्लॉक के कारण मंडल की दो गाड़ियाँ प्रभावित होगी।
इसकी जानकारी देते हुए मंडल रेल प्रवक्ता ने बताया कि दिनांक 05.12.19 को उज्जैन से क्षिप्रा ब्रिज के मध्य अप लाइन पर चार घंटे(11.40-15.40 बजे तक) का इंजीनियरिंग ब्लॉक लिया जाएगा जिसके कारण मंडल की निम्न गाड़ियाँ प्रभावित होगीः-
1. गाड़ी संख्या 59342 बीना नागदा पैसेंजर उज्जैन स्टेशन पर ही शॉर्ट टर्मिनेट होगी एवं उज्जैन नागदा के मध्य निरस्त रहेगी।
2. गाड़ी संख्या 59317 नागदा उज्जैन पैसेंजर निरस्त रहेगी।
3. गाड़ी संख्या 22944 इंदौर पुणे एक्सप्रेस 30 मिनट रेगुलेट होगी।
Post your comments