महावीर अग्रवाल
मन्दसौर २ दिसंबर ;अभी तक; जिले की नारायणगढ़ पुलिस ने सूचना पर अडमालिया फंटे पर एक बोलेरो पिकअप को रोककर तलाशी लेने पर उसमे भरा 4 क्विंटल अवैध डोडाचुरा जप्त किया।
उप निरीक्षक श्री सतेंद्र सेनी ने बताया कि इस मामले में अशोकनाथ योगी पिता श्यामनाथ योगी 30 नि देवरी खवासा जिला नीमच को गिरफ्तार किया है जबकि प्रभुलाल पाटीदार नि खजूरी जिला नीमच फरार है। उन्होंने बताया कि8 जप्त अवैध डोडाचुरा की कीमत 4 लाख रु है। एक मोबाईल फोन कीमत 3 हजार रु तथा पिकअप पुलिस ने जप्त की है।
Post your comments