प्रदेश

दो लाख रु कीमत की अवैध अफीम जप्त की पुलिस ने

महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १० जुलाई ;अभी तक;  शहर कोतवाली पुलिस ने सूचना पर 2 लाख रु कीमत की एक किलो 700 ग्राम अवैध अफीम जप्त की।
                      पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री अनुराग सुजानिया नगर पुलिस अधीक्षक सतनामसिंह एव थाना प्रभारी शहर कोतवाली अमित सोनी ने बताया की पशुपतिनाथ धर्मशाला के सामने चन्दरपुरा रोड़ मदंसौर पर मुखबीर सुचना पर घेरा बंदी के दौरान एक हिरो स्पलेण्डर मोटर साईकल क्रमांक एम पी 14 एन ए 5596 से 1 किलो 700 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफिम कुल किमती 200000 रुपये का जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
                       उन्होंने बताया कि मुखबीर सुचना पर आकस्मिक घेराबंदी करने हेतु सउनि लक्ष्मण खराडी को निर्देशित किया गया था जिसके पालन मे सउनि लक्ष्मण खराड़ी द्वारा टीम के साथ पशुपतिनाथ धर्मशाला के सामने चन्दरपुरा रोड़ मदंसौर पर घेराबंदी की गई जो दौरान सदिग्ध वाहन क्रमांक हिरो स्पलेण्डर मोटर साईकल क्रमांक एम पी 14 एन ए 5596 के पशुपतिनाथ धर्मशाला के सामने चन्दरपुरा रोड़ मदंसौर स्थल से अचानक पलट कर भागने पर उसको घेराबंदी कर रोका गया व चालक आरोपी प्रहलाद पिता जवाहरलाल साहु उम्र 47 साल निवासी पिपलिया कराड़िया मंदसौर के कब्जे वाली मोटरसायकल से 1 किलो 700 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफिम जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार व्यक्ति से एक मोबाईल भी पुलिस ने जप्त किया है।उन्होंने बताया कि यह अफीम इसकी खुद की थी और ट्रक पर किसी व्यक्ति को देने जा रहा था।आरोपी के विरुद्ध थाना कोतवाली मंदसौर पर अपराध क्रमांक 417/2023 धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी से अवैध मादक पदार्थ अफिम के स्रोत के संबंध मे पूछताछ की जा रही है।

Related Articles

Back to top button