प्रदेश

आचार्य श्री अशोकसागरसूरिश्वरजी म.सा. का मंदसौर  नगर में हुआ आगमन, चल समारोह निकला

महावीर अग्रवाल 

मंदसौर ५ दिसंबर ;अभी तक;  9 से 16 दिसम्बर तक चन्द्रपुरा मेन रोड़ पर स्थित आर्यरक्षित सूरि धाम में मंदिरजी की प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होने जा रहा है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत मंदसौर नगर में जैन साधु-साध्वियों का आगमन प्रारंभ हो गया है। दिनांक 9 दिसम्बर को आर्यरक्षित सूरि सहित विभिन्न देवी देवताओं की प्रतिमाओं की प्रतिष्ठा होगी। 16 दिसम्बर को मंदिरजी के द्वारोद्घाटन से प्रतिष्ठा समारोह सम्पन्न होगा।
                       आचार्य श्री अशोकसागरसूरिश्वरजी म.सा. की पावन प्रेरणा व निश्रा में यह सभी कार्यक्रम आयोजित होंगे। इस प्रतिष्ठा समारोह में कई जैन आचार्य व जैन साध्वियों की पावन निश्रा में आर्यरक्षित सूरि धाम जैन तीर्थ ट्रस्ट को प्राप्त होगी।
                       मंगलवार को इसी प्रतिष्ठा समारोह में निमित्त आचार्य श्री अशोकसागरसूरिश्वरजी म.सा. का कई जैन संतों सहित मंदसौर नगर में आगमन हुआ। इस अवसर पर आचार्य श्री प्रसन्नचन्द्रसागरजी म.सा. ने भी चल समारोह में सहभागिता की। आचार्य श्री व जैन संतों की मंदसौर नगरवासियों व आर्यरक्षित सूरि धाम तीर्थ ट्रस्ट के द्वारा रेल्वे स्टेशन रोड़ स्थित प्रेम कॉलोनी में हेमलता चन्द्रकुमार संघवी परिवार के निवास स्थान पर अगवानी की गई। अरविन्द संघवी, अजय संघवी, अनिल संघवी सहित पूरे संघवी परिवार ने इस अवसर पर नवकारसी का लाभ लिया तथा आचार्य श्री अशोकसागरसूरिश्वरजी म.सा. व जैन संतों की गहुली कर अगवानी की। इस अवसर पर श्री संघ के द्वारा भी गहुली की गई। जिसका धर्मलाभ श्रीसंघ अध्यक्ष शांतिलाल लोढ़ा (हिम्मत होम), उपाध्यक्ष मुकेश खमेसरा, सचिव दिलीप डांगी, सहसचिव दिलीप कुमार संघवी, कोषाध्यक्ष अनिल संघवी, ट्रस्टीगण लक्ष्मीलाल भण्डारी, नेमकुमार संघवी, विरेन्द्र भण्डारी, समाजसेवी हिम्मत लोढ़ा, शैलेन्द्र भण्डारी, अभिषेक खमेसरा, कपिल भण्डारी, धर्मेन्द्र खमेसरा, चेतन खमेसरा आदि के द्वारा की गई। इसके बाद संघवी परिवार के प्रेमकॉलोनी स्थित निवास स्थान से भव्य चल समारोह निकाला गया। यह चल समारोह रेल्वे स्टेशन रोड़, तिरूपति नगर, शुक्ला कॉलोनी, मालगोदाम रोड़, सहकारी बाजार रोड़, कम्बल केन्द्र रोड़, बीमा हॉस्पिटल के सामने, आदिनाथ विहार होते हुए चौधरी कॉलोनी स्थित रूपचांद आराधना भवन पहुंुचा। बैण्डबाजे के साथ निकले इस चल समारोह में साध्वी श्री अर्हताश्रीजी म.सा. आदि ठाणा 4 सहित बड़ी संख्या में महिलाये भी शामिल हुई। इस चल समारोह में जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक श्रीसंघ अध्यक्ष अजीत संघवी, सुरेन्द्र भण्डारी, मनीष भण्डारी, प्रदीप संघवी, भरत संघवी, महेन्द्र मालपुरिया, अजीत नाहर, प्रवीण संघवी, गजराज संघवी, सुशील संघवी, प्रदीप छाजेड़, प्रियांश (मोन्टी) खमेसरा, छोटेलाल जैन, भूपेश मालपुरिया एड., योग गुरू सुरेन्द्र जैन, प्रमोद जैन (नपा) आदि कई गणमान्य नागरिकगण भी शामिल हुए।
                                            आचार्य श्री अशोकसागरजी सूरिश्वरजी म.सा. ने रूपचांद आराधना में आयोजित धर्मसभा में कहा कि मंदसौर नगर मे आर्यरक्षित सूरि धाम तीर्थ की स्थापना होना गर्व की बात है। आचार्य  आर्यरक्षितसूरिजी का जन्म मंदसौर में हुआ था और उन्होने जैन धर्म की प्रभावना में अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया। मदसौर नगरवासियों को इस तीर्थ धाम की प्रतिष्ठा में बड़चढ़कर भागीदारी करना चाहिये। श्रीसंघ ने आठ दिवसीय समारोह की जो परिकल्पना की है वह सराहनीय है। मंदसौर में तीर्थधाम की प्रतिष्ठा से मंदसौर की ख्याति और बढ़ेगी।

Related Articles

Back to top button