प्रदेश

विधानसभा वार ईवीएम मशीने की गई आवंटित ईवीएम मशीनों का प्रथम रेंडमाइजेशन संपन्न

महावीर अग्रवाल
मंदसौर 16 अक्टूबर ;अभी तक;  विधानसभा निर्वाचन के लिए 17 नवंबर को चारों विधानसभा क्षेत्र में मतदान होगा। इसके लिए प्रथम रेंडमाइजेशन के माध्यम से चारों विधानसभा क्षेत्र को ईवीएम मशीन आवंटित की गई। चारों विधानसभा क्षेत्र में 1133 मतदान केंद्र हैं। सभी मतदान के लिए 1340 बैलेट यूनिट, 1340 कंट्रोल यूनिट एवं 1448 वीवीपीएट मशीन आवंटित की गई। कुल मतदान केंद्र से 18 प्रतिशत बैलट यूनिट, 18 प्रतिशत कंट्रोल यूनिट एवं 27 प्रतिशत वीवीपेट ज्यादा मशीन आवंटित की गई।
                                         प्रथम रेंडमाइजेशन के दौरान व्यय लेखा नोडल द्वारा वीएसटी, एफसीटी, वीवीपेट की कार्य प्रणाली बताई गई। अभ्यर्थियों को किस तरह से खर्च करना है। कहां-कहां से अनुमतियां लेनी हैं। इसके बारे में भी जानकारी दी गई। एमसीएमसी नोडल के माध्यम से यह बताया गया कि पैड न्यूज़ के अंतर्गत टीवी, समाचार पत्र, रेडियो के माध्यम से लगातार निगरानी रखी जा रही है। प्रिंट मीडिया में मतदान के दिन एवं मतदान के एक दिन पूर्व अगर कोई विज्ञापन लगता है, तो उसके लिए अभ्यर्थी को अनुमति लेना आवश्यक है। इसके लिए विज्ञापन प्रकाशन के तीन दिन पूर्व एमसीएमसी समिति को निर्धारित प्रारूप में दो प्रति में आवेदन देना होगा। मतदान के आखिरी 48 घंटे के दौरान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में विज्ञापन पर पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा। 48 घंटे के पूर्व में अगर कोई इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर विज्ञापन जारी करना हो तो उसके लिए भी एमसीएमसी समिति से विज्ञापन प्रमाणन की आवश्यकता होगी। उसके लिए भी दो प्रति में आवेदन देना होगा। प्रथम रेंडमाइजेशन के दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव, सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम, अपर कलेक्टर श्री विशाल सिंह चौहान, व्यय लेखा के नोडल, एमसीएमसी नोडल, ईवीएम मशीन नोडल, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, निर्वाचन से जुड़े अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button