प्रदेश

*बड़वाह की चमत्कारिक जयंती माता*

महावीर अग्रवाल

मन्दसौर  १५ अक्टूबर ;अभी तक;   मध्य प्रदेश के इंदौर- खंडवा मार्ग पर इंदौर से 60 किलोमीटर तथा खंडवा से भी 70 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है बड़वाह नगर।
उक्त नगर से केवल 3  किलोमीटर दूर सिद्धवर कूट मार्ग पर घने जंगल एवं सुरम्य में पहाड़ियों के बीच प्रकृति की गोद में जना पाव पहाड़ी मानपुर से उदगमित् विशाल चोरल नदी की कल- कल और पक्षियों के कलरव तथा सुंदर और आनंदमयी वातावरण में एक पहाड़ी पर जयंती माता का मंदिर स्थित है।         यद्यपि इस मंदिर को पांडव कालीन कहा जाता है, किंतु स्थानीय राणा परिवार ही इस मंदिर का पोषक एवं रखरखाव करता है।
इस मंदिर की विशेषता यह है कि इसमें प्रतिष्ठित जयंती माता की मूर्ति इतनी प्रभावशाली है कि इस मूर्ति के समक्ष जो भी वैधानिक इच्छा प्रकट की जाती है वह देवी के द्वारा पूर्ण होती है
टिकट प्राप्ति के पूर्व एवं चुनाव के दौरान भी अनेक राजनेता “जयंती माता के दर्शन” करने अवश्य आते हैं तथा अपनी मनोकामना पूर्ण करने का निवेदन प्रस्तुत करते हैं।  यहां पर श्रद्धालु एक के ऊपर एक पत्थर जमा कर काल्पनिक मकान बनाते हैं, तो तीन-चार साल में छोटा- बड़ा कैसे भी बना ही लेते हैं। ।

Related Articles

Back to top button